भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मज़दूर के घर में बोली / प्रमोद कुमार
Kavita Kosh से
मज़दूर के घर में
कोई दुभाषिया नहीं रहता
आप सुनना भर जानते हों
तो दीवारों को ढहाती
बोली निकलेगी एक
आपको बुलाने
वहाँ दिन में बाहर की रोशनी अन्दर
और रात में अन्दर की
सड़क तक पहुँचती है
खन-खन
बोलियाँ आप को समझा देंगी
कि आप घर के अन्दर जाकर बतियाएँगे
या एक बड़ा
न खुल सकनेवाला ताला देख
बाहर से ही लौट जाएँगे ।