भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मज़ा चखाएंगे / बालस्वरूप राही
Kavita Kosh से
जो काम बड़ों से हो न सका
करके वह काम दिखा देंगे,
हम सब से अच्छे देशों में
भारत का नाम लिखा देंगे।
खेती कर नए तरीके से
हम ढेरों अन्न उगाएँगे,
फिर देखें कैसे लोग यहाँ
भूखे-प्यासे रह जाएंगे!
झूठों को, बाईमानो को
हम ऐसा मज़ा चखाएंगे,
वे भूल चाल चलना टेढ़ी,
सीधे रास्ते पर आएंगे।