भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मज़े से गिन सितारे छत न हो तो / मुज़फ़्फ़र हनफ़ी
Kavita Kosh से
मज़े से गिन सितारे छत न हो तो
समंदर क्या अगर वुसअत न हो तो
कहा ठंडी हवा ने कैक्टस से
इधर भी आइयो ज़ह्मत न हो तो
तुम्हें भी आ गया ख़ैरात करना
कोई फ़ितना सही आफ़त न हो तो
बहारों में नहीं उठते बग़ूले
जुनूँ क्या कीजिए वहशत न हो तो
कभी सोचा कि हम किस हाल में हैं
कोई शे’र आपकी बाबत न हो तो
हमारा आसमाँ भी छीन लेते
मगर वो क्या करें क़ुदरत न हो तो
‘मुज़फ़्फ़र’ दर्दे-सर है शाइरी भी
किसी हमदर्द की हाज़त न हो तो
शब्दार्थ
<references/>