भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मठाधीश / राग तेलंग
Kavita Kosh से
ये लोग सब जानते हैं
ये लोग कुछ नहीं जानते
ये लोग जानते हुए भी कुछ नहीं जानते
ये लोग कभी कुछ जानते हैं, कभी कुछ नहीं जानते
ये लोग जो हम जानते हैं जानते हैं
ये लोग वह सब जानते हैं जो हम नहीं जानते
ये लोग बड़े चालाक हैं, ये लोग समझदार दीखते हैं
ये लोग बड़े धूर्त हैं, ये लोग विद्वान दीखते हैं
ये लोग दिखने में, न दिखने में माहिर हैं
ये लोग दृष्टव्य हैं
ये लोग अदृश्य हैं ।