Last modified on 28 अक्टूबर 2012, at 14:01

मतवाली आँखों वाले,ओ अलबेले दिलवाले / शैलेन्द्र

मतवाली आँखों वाले ओ अलबेले दिलवाले
दिल तेरा हो रहेगा गर तू इसे अपना ले
मतवाली आँखों वाले ...

हो तुझको शायद धोखा हो गया
सुन ए हसीं मैं वो नहीं
तू है तो महफ़िल में रंग है
तू जो नहीं तो कुछ भी नहीं
मतवाली आँखों वाले ...

जबसे तुझको देखा एक नज़र
मुझे क्या हुआ मेरे दिलबर
मुझपे अपना जादू ना चला
कहा मेरा सुन कहीं और है मंज़िल मेरी

कह-सुन ले दो बातें प्यार की
दुनिया तेरी महफ़िल तेरी
मैं तेरी दुनिया में अजनबी
कहीं और मंज़िल मेरी
मतवाली आँखों वाले ...