Last modified on 21 नवम्बर 2023, at 16:57

मत्स्य-ग्रहण / कानेको मिसुजु / तोमोको किकुची

सूर्योदय की लालिमा
आकाश पर छाई हुई
सारी मछलियाँ पकड़ी गईं
सारी सार्डीन* पकड़ी गईं ।

तट पर लोग ख़ुशियाँ मनाते
समुद्र में
लाखों सार्डीनों का
मृतककर्म होता होगा ।

  • सार्डीन — एक मछली प्रजाति ।


मूल जापानी से अनुवाद : तोमोको किकुची