भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मत आओ आकाश, आज तुम / रामकुमार वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मत आओ आकाश, आज तुम
इन्द्रधनुष का मुकुट पहन।
मैं एकाकी हूँ, यह जग है
प्रान्तर-सा छविहीन गहन॥
तुम भी तो हो शून्य, आज
केवल दो क्षण का है श्रृंगार।
इससे तो सुन्दरतर होगा
मेरी आशा का आकार॥
मैं जाता हूँ बहुत दूर
रह गईं दिशाएँ इसी पार।
साँसों के पथ पर बार बार
कोई कर उठता है पुकार॥