Last modified on 12 मार्च 2017, at 09:12

मत करो कोशिश / प्रेरणा सारवान

मत करों कोशिश
तोड़कर जोड़ने की
खण्डित मूर्तियों को
नहीं मिलता है
स्थान मंदिरों में।
देखा है
आत्मा भी
कब रहती है
मृत काया के
घरों में।