मत करों कोशिश
तोड़कर जोड़ने की
खण्डित मूर्तियों को
नहीं मिलता है
स्थान मंदिरों में।
देखा है
आत्मा भी
कब रहती है
मृत काया के
घरों में।
मत करों कोशिश
तोड़कर जोड़ने की
खण्डित मूर्तियों को
नहीं मिलता है
स्थान मंदिरों में।
देखा है
आत्मा भी
कब रहती है
मृत काया के
घरों में।