भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मत छिपाओ चाँद को फिर तीरगी बढ़ जायेगी / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
मत छिपाओ चाँद को फिर तीरगी बढ़ जायेगी
रोक लो तनहाईयों को बेखुदी बढ़ जायेगी
डोलतीं क़ासिद हवाएँ खुशबुओं के ख़त लिये
बाँच दे बागे सबा दिल की खुशी बढ़ जायेगी
है सितारों की चढ़ी बारात दूल्हा चाँद है
बदलियाँ घूँघट उठा दें चाँदनी बढ़ जायेगी
रह गयी है जिंदगी में अब फ़क़त तन्हाईयाँ
आप आ जायें तो थोड़ी जिंदगी बढ़ जायेगी
बल्ब बिजली के चमकते खूबसूरत हैं मगर
दीप मिट्टी के जला दो रौशनी बढ़ जायेगी
नींद की परियाँ सजा देतीं पलक पर ख़्वाब को
वरना दुनियाँ में बड़ी दीवानगी बढ़ जायेगी
मत तमाशा तुम बनो रक्खो निगाहों में हया
ग़र ज़रा झुक कर चलोगी सादगी बढ़ जायेगी