भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मत पूछिये कि साथ ये कैसा लगा मुझे / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
मत पूछिये कि साथ ये कैसा लगा मुझे
आँखों मे कोई आप की रहता लगा मुझे
महफ़िल में मेरे नाम का चर्चा अजीब था
उस ने बुरा कहा भी तो अच्छा लगा मुझे
हम खुल के बात करते रहे आप से मगर
हर बात में है आप की पर्दा लगा मुझे
यूँ तो हज़ार जख़्म मिले बार बार पर
दिल आप की ही राह में टूटा लगा मुझे
गलियाँ ये इश्क़ की हैं बड़ी तंग हो चलीं
मुश्किल भरा ये रास्ता ज्यादा लगा मुझे
करते हैं लोग इश्क़ में कुर्बान जान भी
किस्सा ये इस मुक़ाम पे झूठा लगा मुझे
अपने लिये जिये तो भला काम क्या हुआ
सब कुछ वो दूसरों पे लुटाता लगा मुझे