भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मत पूछो / प्रदीप शुक्ल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मत पूछो
तुम हाल हमारा,
बहुत बुरा है
उम्मीदें
जिनसे पाली थीं
वो पागल हैं राष्ट्रवाद में
अब विकास के सपने सारे
झुलस रहे दंगे फसाद में
पता नहीं
क्यों अच्छे दिन का
मुँह उतरा है

सच है,
अच्छे दिन तो हमको
खुद संवार कर लाने होंगे
और उन्हें लाने की खातिर
मिल कर कदम बढाने होंगे
लेकिन
पथ में काँटों का
जंगल बिखरा है

बात गाय की
रोज हो रही
इंसानों को दरकिनार कर
बस चुनाव जीतना ध्येय है
रोज नए जुमले उछाल कर
रुक कर
सोचो, आगे
ख़तरा ही ख़तरा है
मत पूछो
तुम हाल हमारा,
बहुत बुरा है