भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मत हो अधीर / ओम पुरोहित ‘कागद’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

आती है विधना
रात को फुर्सत में
सोनलिया मरुधरा पर
पीसती है
चट्टानों का पीसना।
देखना
आएगी कभी
ले कर पानी
गूंदने यही पीसना।
धोरी!
मत हो अधीर
एक दिन फिर खेलेगा
मरुधरा पर सागर
सुनेगा
अमर होती
तेरी पीर!