भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मदभरी यामिनी हो गयी / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मदभरी यामिनी हो गयी
हर तरफ चाँदनी हो गयी

बाँसुरी जब अधर पर धरी
प्रीति की रागिनी हो गयी

रूप घनश्याम का देखकर
मुग्ध हर कामिनी हो गयी

शिव दिखे जब उसे स्वप्न में
गिरि - सुता भामिनी हो गयी

छू गयी राधिका की चुनर
लो हवा चन्दनी हो गयी

साँवरे के बिना सूर्यजा
हर लहर अनमनी हो गयी

चाँद हँसने गगन में लगा
अब बहुत रोशनी हो गयी