Last modified on 4 सितम्बर 2010, at 23:35

मनुष्य और कुत्तों की दुनिया में / शुभेश कर्ण

मनुष्य और कुत्तों की दुनिया में
कितनी समानता है!
मैंने रोटी का एक टुकड़ा उछाल दिया
कुत्तों के झुंड में ।

वह कुत्ता
जो बलिष्ठ था
सबसे ज्यादा हृष्ट-पुष्ट था
लोटता था दबंग के दलान पर
गुर्राकर झपट गया सारा ।

बाकी सब कुत्ते
रिरियाकर, दुम दबाकर

कान हिला-हिला
हवा को सूँघ-साँघ
कें-कुँ कर
देखते रहे उसका खाना ।

वह मस्त होकर खाता रहा
चबर-चबर ।

इस तरह मैंने यह जाना
कि कुत्तों की दुनिया में
न्याय ताकत की एक अवधारणा है ।