मनुष्य के पैर / हरभजन सिंह / गगन गिल
जब मक्का से वापस आ रहा था
तो मन हुआ
मनुष्य के पैर चूमूँ
जब मक्का से वापस आ रहा था
मस्तक में एक दीया जलता था
जो सारा रास्ता मुझे
रोशनी की कहानी कहता रहा
बहुत मुश्किल, बहुत आसान था रेगिस्तान का रास्ता
बहुत बड़ी थी मनुष्य के पैर की अज़मत
सिर पर दहकता था सूरज दुपहर का
हरेक हाजी के सिर पर शोभा देती थी कलगी
जैसे फाँक सूरज की उतरकर आई हो ज़ियारत के लिए
रोशनी का काफ़िला था
और उसके साथ चलता जा रहा था... रब्बुलआलमीन
अभी-अभी क़ैद से रिहाई मिलने के बाद
उसने सहज ही कहा मेरे कान में :
मैंने पहली बार मनुष्य के पैर में पैग़म्बरी की शान देखी है
मनुष्य के पैर ने पहली बार मेरे दिल की बात की है
मेरा पैग़ाम नानक ने
जो पैरों की ज़ुबानी कल सुनाया था
किसी भी और भाषा में सुनाया जा नहीं सकता
पैरों की आयत लाफ़ानी है
मैं अपने घर में बौना हो गया था
अब का'बे के क़द से ऊँचा हूँ
मैं रस्मी अदब में सिकुड़ गया था
बे-अदबी ने मुझे आज़ाद किया है
मैं अब फिर दो आलम से ऊँचा हो गया हूँ
और मन होता है मेरे भी पैर हों
मनुष्य की तरह हर आलम में घूमूँ
जब मक्का से वापस आ रहा था
तो मन हुआ मनुष्य के पैर चूमूँ ।
पंजाबी से अनुवाद : गगन गिल