भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मनोविनोदिनी-1 / कुमार मुकुल
Kavita Kosh से
खाना खा लिया है कवि महोदय ने
सतरह नदियों के पार से
आता है एक स्वर
चैट बाक्स पर
छलकता सा
हां
खा लिया
आपने खाया
हां खाया
और क्या किया दिन भर आज
आज
सोया और पढा पढा और सोया
खूब
फिर हंसने का चिन्ह आता है
तैरता सा
और क्या किया
और
माने सीखे तुम के
मतलब
मतबल तू और मैं तुम
हा हा
पागल
यह क्या हुआ
यह दूसरा माने हुआ
तू और मैं का
दूसरा माने
वाह
खूब
हा हा
हा हा हा