भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मन-नगर में है दिवाली / अंकित काव्यांश

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जगमगायी
स्वप्न कुटिया, मन-नगर में है दिवाली।
आज तुमने ज्योत्स्ना बन, भर दिया मुझमे उजाला।

गोद भर
मिट्टी ज़माने की धधक में
कई सालों तक तपी तब दीप जन्मा।

देख तुमको
यूं लगा बाती मिली फिर
कुलबुलाईं कामनाएं अग्निधर्मा।

ज्यों किसी मृग ने
हमेशा से सुपरिचित गन्ध पाली
उस तरह मैंने तुम्हारा रूप यादों में संभाला।
आज तुमने ज्योत्स्ना बन भर दिया मुझमें उजाला।

देह-वन में
इक अपूरित प्यास फिरती
सोचती वनवास का कब हो समापन।

आज तक
लांघी न कोई लखन-रेखा
इसलिए कि हो न जाए कम समर्पण।

आसुँओं के पार
झिलमिल दृश्य में तुम ने जगह ली
आज से मैं देहरी हूँ और तुम हो दीपमाला
आज तुमने ज्योत्स्ना बन भर दिया मुझमें उजाला।