भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मन का दरवाजा / नरेश मेहन
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
मेरे
मन की कुंडी
मेरे पास थी
जिस के दरवाजे पर
मैंने लगा रखा था
मजबूत ताला
क्या मजाल है कि
खोल सके कोई साला।
दस्तकें होती थीं
दस्तक दर दस्तक
मैं
प्रत्येक दस्तक पर चौंकता था
मगर
उठकर कभी
दरवाजा खोलने की
जरूरत नहीं समझी।
बाद मे पता चला
दस्तक देने वाले हाथ
बहुत मजबूत थे
जो
लोगों की ज़िन्दगी के साथ
ठीके वैसे ही खेलने का
शौक रखते हैं
जैसे
आवारा और मनचले बच्चे
सड़क पर पड़े
खाली डिब्बों के साथ
पैरों से खेलते हैं।
मैं इन हाथों का खेल
बहुत पहले जानता था
इनको बहुत नजदीक
से पहचानता था
उनके हाथों
या पैरों का
खिलौना नहीं बनना चाहता था
इसलिए
मैंने अपने मन का दरवाजा
मुश्तैदी से बंद कर रखा था।