भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मन का दिया दिया है तुमको इसे जलाये रखना / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
मन का दिया दिया है तुमको इसे जलाये रखना
कितने आँधी तूफ़ां आयें हाथ मिलाये रखना
कुछ भूली बिसरी यादें हैं अरमाँ सपने हैं
सूख चलीं हसरत की कलियाँ इन्हें खिलाये रखना
यूँ तो राज़ छुपा लेने की आदत तुमको छलिया
लेकिन हम से मन के सारे राज़ बताये रखना
मौन सदा गत रहता है कभी नहीं चुप होता
उसे हमेशा तनहाई के गीत सुनाये रखना
अरमानों की गगरी जमुना तीरे छलक रही है
कृष्ण कन्हैया बन राधा से प्रीत निभाये रखना
राम नहीं हैं यहाँ की जो दशकंधर को मारेंगे
सीता की तुम ही रावण से लाज बचाये रखना
तुमने बहुत दिया हमको हम ही कुछ सौंप न पाये
खुशबू अमर प्यार की चारो ओर बसाये रखना