भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मन का पाखी / प्रियंका गुप्ता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


8
ज़माना कभी
हँसने नहीं देगा
अपनी राह चुनो,
किसी की खुशी
उसे नहीं पसन्द-
बेपरवाह बनो ।
9
ग़ैरों से कैसा
शिकवा है करना
अपने ही तलाशें,
आसान रास्ता
राह में तेरे रोड़े
अटकाने के वास्ते ।
10
मन का पाखी
जाने किस डाल पे
कब जाकर बैठे,
खुद परखो
डाल की मजबूती
भरोसा न तोड़ दे ।
11
जब भी दर्द
हद से गुज़रता
रोना चाहता मन
रो नहीं पाता
ज़माने के डर से
सिर्फ़ हँसी सजाता ।
12
परदेस में
ठण्डी हवा का झोंका
धीरे से लेता आए-
यादें पुरानी
माँ का नर्म आँचल
वही सुनी कहानी ।
13
शहरी भीड़
सब कुछ मिलता
बिखरा चमचम
नहीं मिलता-
तारों की छाँव तले
वो सपने सजाना ।
14
नहीं डरती
आने वाले पल से,
जो ख़त्म हो जाएगा,
मेरी कविता ?
बिना किसी अंत के
कितनी अधूरी सी ।