भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मन का पाटल / सुरेश कुमार शुक्ल 'संदेश'
Kavita Kosh से
अपने मधुर सतत प्रवाह में मुझे बहाकर ले चल प्यारे !
निर्मलधार धार से धोकर कर दे मुझको निर्मल प्यारे !
यादों की चाँदनी रात दिन धूमिल होती नहीं कभी है
नित्य उभरती और निखरती ही रहती है हरपल प्यारे !
मन मन्दिर में फिर प्रकाश हो नव प्रभात से यदि आ जाओ ।
अरूणांबुज क्षिल उठे प्रेम का, हो अद्वेत, द्वेत गल प्यारे !
अपनेपन का धवल धाम अभिराम अगर पलभर मिल पाता
हो जाता तो अन्तः‘पुर का कोना कोना उज्ज्वल प्यारे !
सावन आया, बादल आये, हरियाली ने पर्व मनाए
काश ! अगर तुम भी आ जाते खिलती मन का पाटल प्यारे !