भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मन की पुस्तक / कमलेश द्विवेदी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शायद मेरे मन की पुस्तक तुम न सही ढँग से पढ़ पाये।
क्या कोई मुख पृष्ठ देखकर पूरी पुस्तक व्यर्थ बताये।

मुझ पर उँगली नहीं उठाते
कोई दोष न मुझको देते।
मेरे मन की पुस्तक की तुम
अगर भूमिका ही पढ़ लेते।
हर पन्ने पर तुम ही तुम हो मैं न कहूँ, पुस्तक बतलाये।
शायद मेरे मन की पुस्तक तुम न सही ढँग से पढ़ पाये।

पुस्तक के गीतों में तुम हो
इसके चित्रों में भी तुम हो।
पर जब तुमने पढ़ी न पुस्तक
फिर क्यों मेरी ख़ुशी न गुम हो।
तुम पढ़ लो तो शायद फिर से मेरी ख़ुशी मुझे मिल जाये।
शायद मेरे मन की पुस्तक तुम न सही ढँग से पढ़ पाये।

कभी देखकर कोई पुस्तक
उसे न यों ही व्यर्थ समझना।
उसे खोलकर पढ़ना, उसका
भाव समझना-अर्थ समझना।
जो भावों में जितना डूबे वह उतना आनन्द उठाये।
शायद मेरे मन की पुस्तक तुम न सही ढँग से पढ़ पाये।