Last modified on 4 जुलाई 2017, at 12:10

मन की भाषा / रंजना जायसवाल

तुम मुझे सच लगे थे
अपनी तरह
तुम्हारे रोम-रोम को
पढ़ लेने वाली मैं
नहीं पढ़ पाई
तुम्हारे मन की भाषा