भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मन बँधते ही मरा काठ तन धीरे-धीरे नष्ट हुआ / विनय कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मन बँधते ही मरा काठ तन धीरे-धीरे नष्ट हुआ।
साँपों के पहरे में चंदन धीरे-धीरे नष्ट हुआ।

बादल तो अब भी घिरते हैं बारिश अब भी होती है
अम्मा क्यों कहती है सावन धीरे-धीरे नष्ट हुआ।

ठूंठ समय है प्रभुताओं की उंगलियाँ अब नहीं रहीं
उठ जाने वाला गोवर्धन धीरे-धीरे नष्ट हुआ।

समय मिला इतना कि सुरक्षित निकल गया तक्षक वन से
धीरे-धीरे धुआँ उठा वन धीरे-धीरे नष्ट हुआ।

डिनर सेट के बिखरे टुकड़ों के बरक्स इसको देखें
पीतल का इकलौता बर्तन धीरे-धीरे नष्ट हुआ।

अच्छी बातें बुरे इलाकों में दिखती तो रहती हैं
तुम कहते थे हर अच्छापन धीरे-धीरे नष्ट हुआ।

नाच सीखते रहते तो आँगन भी सीधा हो जाता
छोड़ गया टेढ़ापन, आँगन धीरे-धीरे नष्ट हुआ।