भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मन से मिटता प्यार भी तो कम नहीं है / अंजनी कुमार सुमन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मन से मिटता प्यार भी तो कम नहीं है
दुश्मनों का वार भी तो कम नहीं है

इस तरफ उन्माद कुछ ज्यादा हुआ है
उस तरफ ललकार भी तो कम नहीं है

ज्ञान बच्चों में दिखे बूढ़ों के जैसे
आजकल संचार भी तो कम नहीं है

मानते हैं दिल बहुत अब टूटते हैं
प्यार का इजहार भी तो कम नहीं है

है नहीं दौलत का कारोबार अपना
शब्द का व्यापार भी तो कम नहीं है