भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मन है, यों मन-प्राण / रामगोपाल 'रुद्र'
Kavita Kosh से
मन है, यों मन-प्राण जुड़ाऊँ!
छदन-छदन अनुराग उघारे,
कुसुम-कुसुम रुचि रूप सँवारे,
सुख-सहकार-सुरभि-शर साधो;
मैं दुख को कुहुकार बनाऊँ!
प्राणों को ही पाँख बना दो,
पाँख-पाँख को आँख बना दो;
मन के मधुबन के सूने में
तुम छाओ, मैं पर फैलाऊँ!
धुल जाए सारी अंजनता;
चकित चकोर, मुदित खंजनता;
फिर, कोई रट क्या, छटपट क्या?
मैं न रहूँ, मिल तुम हो जाऊँ!