भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मम्मी को / जियाउर रहमान जाफरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मम्मी को कुछ समझ ना आती
जब वह शॉपिंग करने जाती

कभी ढंग की चीज न लाएँ
फिर बेमतलब क्यों वह जाएँ

लाने कपड़े जब जाती हैं
बड़ा उठाकर ले आती हैं

उन्हें पता है मैं छोटा हूँ
नहीं मैं इतना भी मोटा हूँ

मुझको वह तो अट न आए
पांव से बाहर तक हो जाए

तब कहती वह बनकर चालू
अगले साल पहनना शालू

अब इनको यह कौन बताए
किसको फुर्सत है समझाए

सब कपड़े जब बड़े रहेंगे
हम पार्टी में कहाँ चलेंगे