भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मयख़ाने का हूँ मैं भी मिन्जुमलए-खासाना / कांतिमोहन 'सोज़'
Kavita Kosh से
मयख़ाने का हूँ मैं भी मिन्जुमलए-खासाना I
ऐ साक़िआ मस्ताना भर दे मेरा पैमाना II
सौ बार ज़माने की तज़लील सही लेकिन,
एक बार ज़माने को मैंने नहीं गर्दाना I
तुमने भी नहीं पी है ऐ शेख चलो माना,
पर ये तो बताओ क्यूँ मुझको नहीं पहचाना I
मैं ले तो चलूँ तुझको लेकिन ये तरद्दुद है,
जाने से तेरे काबा बन जाय न बुतख़ाना I
यारों का ये दावा है कुछ दाल में काला है,
उस पैमांशिकन का था अन्दाज़ रफ़ीक़ाना I
कुछ बात है जो चलकर आया हूँ यहाँ वरना,
मैं जाम जहां रख दूँ बन जाता है मयख़ाना I
इस दौर में मुश्किल है ऐ सोज़ कहीं जाना
चल पड़ती है सरगोशी दीवाना है दीवाना II