भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मय पीते हैं दिन-रात पिया जाए है कुछ और / कांतिमोहन 'सोज़'
Kavita Kosh से
मय पीते हैं दिन-रात पिया जाए है कुछ और ।
सुनते हैं कि ऐसे में किया जाए है कुछ और ।।
गर ख़ौफ़ नहीं है तो कोई ख़ब्त है यारो
हम कहते हैं कुछ और कहा जाए है कुछ और ।
असबाब<ref>सामान</ref> मेरा देख के हँसने लगे अहबाब
क्या वक़्ते-सफ़र साथ लिया जाए है कुछ और ।
कैसे कहें अब लुत्फ़<ref>कृपा</ref> से बाज़ आइए साहेब
हर बार का एहसान हिला जाए है कुछ और ।
वाज़े ही नहीं उसपे अभी हर्फ़े-मुकर्रर<ref>ऐसा अक्षर जो ग़लती से दो बार लिखा गया हो</ref>
कुछ और मिटाता है मिटा जाए है कुछ और ।
कुछ दूर से देखो तो ज़मीं स्वर्ग से बढ़कर
फिर पास से देखो तो नज़र आए है कुछ और ।।
शब्दार्थ
<references/>