भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मरीचिका / राखी सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे ओंठ;
रेत से सूखे ओंठ
मीठे जल से भरे ओक बने
तुम्हारे लिए

तुम्हारी दो आंखों में मुझे
मीलों फैला मरुस्थल दिखता है
तुम मेरी आँखें देखो
मेरी आँखों में तुम खुद को देखो

तुम इस झील में स्वयं को डूबता देखो।