भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मरीज़ का कमरा / लैंग्स्टन ह्यूज़ / अमर नदीम
Kavita Kosh से
कितनी निस्तब्धता है
यहाँ मरीज़ के कमरे में
जहाँ बिस्तर पर लेटी है
एक ख़ामोश औरत दो प्रेमियों के बीच में —
जीवन और मरण,
और तीनों ही ढँके हुए हैं दर्द की एक चादर से ।
मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : अमर नदीम
—
लीजिए, अब यही कविता मूल अँग्रेज़ी में पढ़िए
Langston Hughes
Sick Room
How quiet
It is in this sick room
Where on the bed
A silent woman lies between two lovers —
Life and Death,
And all three covered with a sheet of pain.
Langston Hughes
Saturday, March 27, 2010