भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मर्माहत है / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
मर्माहत है
प्रकृति
बिगड़ी राजनीति से ।
उखड़े पड़े हैं
परार्थी पेड़,
सूरज —
चान्द —
सितारों का
मुँह जोहते।
इंसान
अब फिर रोपते हैं
अपने और
दूसरों को
एक समान ।
इंसान
अब फिर खोलते हैं —
विसर्जन की जगह —
सर्जन के —
नयन
अपने और दूसरों के ।
12 सितम्बर 1978
(बान्दा में आई भयंकर बाढ़ से प्रेरित)