Last modified on 10 अगस्त 2019, at 19:25

मल्का-ए-तरन्नुम नूर-ए-जहाँ की नज़्र / हबीब जालिब

नग़्मा भी है उदास तो सर भी है बे-अमाँ
रहने दो कुछ तो नूर अँधेरों के दरमियाँ

इक उम्र जिस ने चैन दिया इस जहान को
लेने दो सुख का साँस उसे भी सर-ए-जहाँ

तय्यार कौन है जो मुझे बाज़ुओं में ले
इक ये नवा न हो तो कहो जाऊँ मैं कहाँ

अगले जहाँ से मुझ को यही इख़्तिलाफ़ है
ये सूरतें ये गीत सदाएँ कहाँ वहाँ

ये है अज़ल से और रहेगा ये ता-अबद
तुम से न जल सकेगा तरन्नुम का आशियाँ