भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मशविरे किसी के ना फलसफे / विकास जोशी
Kavita Kosh से
मशविरे किसी के ना फलसफे सिखाते हैं
आदमी को चलना तो तजुर्बे सिखाते हैं
वास्ता वफ़ा से जिनका नहीं है कोई भी
अब वही मुहब्बत के कायदे सिखाते हैं
मुल्क के सियासतदां भाई हैं ये मौसेरे
एक दूसरे को ये पैंतरे सिखाते हैं
खुद गंवा के अपना घर बार ये जो बैठे हैं
वो हमें तिजारत के फायदे सिखाते हैं
यूं जहां में कोई तालीम ही नहीं इसकी
सुर्खरू भी होना तो हौसले सिखाते हैं
ज़िन्दगी की राहों में ठोकरें ज़रूरी हैं
रास्तों पे चलना भी हादसे सिखाते हैं