भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मसखरे का दुःख / कात्यायनी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अलक्षित रहा वह
अविचार भर हँसी के बीच
मोम की तरह
पिघलता और जमता हुआ
और लोगों को
सुख देता हुआ।
उसके पास एक घोड़ा तक नहीं था
दुःख बाँटने के लिए
और उसके परीधान चमकीले थे
मटमैली पुरानी कमीज़ के ऊपर
जिसके नीचे
उसका तरल हृदय था।

रचनाकाल : मई, 2001