Last modified on 6 अगस्त 2008, at 20:19

मसाइब और थे पर दिल का जाना / मीर तक़ी 'मीर'

मसाइब और थे पर दिल का जाना

अजब इक सानेहा सा हो गया है

सरहाने मीर के आहिस्ता बोलो
अभी टुक रोते-रोते सो गया है