Last modified on 15 अगस्त 2013, at 14:47

मसायल हल न होंगे ख़ुदकुशी से / इरशाद खान सिकंदर

मसायल हल न होंगे ख़ुदकुशी से
उलझना ही पड़ेगा ज़िंदगी से

मुझे उसकी गली पहुंचायेगी क्या
कोई पूछे मिरी आवारगी से

अगर तुम सामने आओ अचानक
तो हम पागल न हो जाएँ खुशी से

उसे पहचानना बेहद है मुश्किल
वो सबसे मिल रहा है सादगी से

तिरे रस्ते में सहरा ने बताया
बुझाओ प्यास अपनी तश्नगी से