Last modified on 19 फ़रवरी 2012, at 15:50

मस्त कर के निगाह ए होशरुबा ने मुझको /सीमाब अकबराबादी


मस्त कर के निगाह ए होशरुबा ने मुझको
बज़्म ए साक़ी में लगाया है ठिकाने मुझको

लुत्फ़ परवरदा ए फ़ितरत है सहरगश्त मिरा
कि नसीम ए सहर आती है जगाने मुझको

हाथ रुकने न दिया मशक़ ए जफ़ा ने उनका
चैन लेने न दिया शौक़ ए वफ़ा ने मुझको

एक छोटा सा नशेमन तो बना लेता मैं
चार तिनके न दिए मेरे ख़ुदा ने मुझको

नग़मासंजी मिरी सीमाब बहुत दिलकश है
याद हैं तूती ए सदरह के तराने मुझको