भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
महकती यादें / आभा पूर्वे
Kavita Kosh से
कैसे दामन छुड़ाऊँ मैं
उन महकती यादों से
क्या कहूँ मैं
लौट कर आई हुयीं फरियादों से
एक ख्वाब था जो टूट गया
क्या कहूँ मैं रातों से
अपने हो जाते हैं पराए
जरा-जरा-सी बातों से ।