महव-ए-फ़रियाद हो गया है दिल / बाक़र आग़ा वेलोरी

महव-ए-फ़रियाद हो गया है दिल
आह बर्बाद हो गया है दिल

सीना-कावी में अपने नाख़ुन से
रश्क-ए-फ़रहाद हो गया है दिल

देखते देखते सितम तेरा
सख़्त नाशाद हो गया है दिल

करते ही करते तेरे क़द का ख़याल
मिस्ल-ए-शमशाद हो गया है दिल

हो के पाबंद तेरे काकुल से
सर से आज़ाद हो गया है दिल

उल्फ़त-ए-अहल-ए-बैत से ‘आगाह’
हैदराबाद हो गया है दिल

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.