भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

महात्‍मा गाँधी का क़त्‍ल / आनंद नारायण मुल्ला

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मश्रिक़ का दिया गुल होता है, मग्रिब पे सियाही छाती है
हर दिल सुन्न-सा हो जाता है, हर साँस की लौ थर्राती है

उत्‍तर, दक्षिण पूरब, पश्चिम, हर सम्‍त से इक चीख़ आती है
नौए-इंसां शानों पे लिए गाँधी की अर्थी जाती है

आकाश के तारे बुझते हैं, धरती से धुआँ-सा उठता है
दुनिया को यह लगता है जैसे सर से कोई साया उठता है

कुछ देर को नब्‍ज़े-आलम भी चलते-चलते रुक जाती है
हर मुल्‍क का परचम गिरता है हर क़ौम को हिचकी आती है

तहज़ीबे-जहाँ थर्राती है तारीख़े-बशर शर्माती है
मौत अपने किए पर ख़ुद जैसे दिल ही दिल में पछताती है

इंसाँ वह उठा जिसका सानी सदियों में भी दुनिया जन न सकी
मूरत वह मिटी नक़्क़ाश से भी जो बन के दुबारा बन न सकी

देखा नहीं जाता आँखों से यह मंज़रे-इब्रतनाके-वतन<ref> देश की दयनीय दशा</ref>
फूलों के लहू से प्‍यासे हैं अपने ही ख़सो-ख़ाशाके-वतन<ref>घास-फूस</ref>

हाथों से बुझाया ख़ुद अपने वह शोल:ए-रूहे-पाके-वतन
दाग़ इस से सियहतर कोई नहीं दामन पे तिरे अय ख़ाके-वतन

पैग़ाम अजल लाई अपने इस सबसे बड़े मुहसिन के लिए
अय वाए तुलूए-आज़ादी, आज़ाद हुए इस दिन के लिए

जब नाख़ुने-हिकमत ही टूटे, दुश्‍वार को आसाँ कौन करे
जब ख़ुश्‍क हो अब्रे-बाराँ ही शाख़ों को गुलअफ़शाँ कौन करे

जब शोल:ए-मीना सर्द हो ख़ुद जामों को फ़रोजाँ कौन करे
जब सूरज ही गुल हो जाए, तारों में चराग़ाँ कौन करे

नाशादे-वतन ! अफ़सोस तिरी क़िस्‍मत का सितारा टूट गया
उँगली को पकड़कर चलते थे जिसकी वही रहबर छूट गया

इस हुस्‍न से कुछ हस्‍ती में तिरी अज़्दाद<ref> पूर्वज</ref> हुए थे आके बहम <ref>एक</ref>
इक ख़्वाबो-हक़ीक़त का संगम, मिट्टी पे क़दम, नज़रों में इरम <ref>स्‍वर्ण</ref>

इक जिस्‍म नहीफ़ो-जार<ref>जर्जर शरीर</ref> मगर इक अज़्मे-पबानो-मुस्‍तहकम<ref>जवान और दृढ़ संकंल्‍प</ref>
चश्‍मे-बीना, मासूम का दिल-ख़ुर्शीद नफ़स ज़ौक़े-शबनम

वह इज़्ज़<ref> विनम्रता</ref>, गुरूरे-सुल्‍ताँ भी जिसके आगे झुक जा‍ता था
वह मोम कि जिससे टकराकर लोहे को पसीना आता था

सीने में जो दे काँटो को भी जा उस गुल की लताफ़त क्‍या कहिए
जो ज़हर पिए अमृत करके उस लब की हलावत<ref>मिठास</ref> क्‍या कहिए

जिस साँस से दुनिया जाँ पाए उस साँस की निकहत क्‍या कहिए
जिस मौत पे हस्‍ती नाज़ करे उस मौत की अज़्मत क्‍या कहिए

यह मौत न थी क़ुदरत ने तिरे सर पर रक्‍खा इक ताजे-हयात
थी ज़ीस्‍त तिरी मेराजे-वफ़ा<ref>वफ़ा की पराकाष्‍ठा</ref> और मौत तिरी मेराजे-हयात<ref>जीवन की पराकाष्ठा</ref>

यकसां नज़दीको-दूर पे था, बाराने-फ़ैज़े-आम<ref>दया की बारिश</ref> तिरा
हर दश्‍तो-चमन हर कोहो-दिमन में गूँजा है पैग़ाम तिरा

हर ख़ुश्‍को-तरे-हस्‍ती पे रक़म है ख़त्ते-जली<ref>बड़े अक्षर</ref> में नाम तिरा
हर ज़र्रे में तेरा माबद<ref>आराधना-घर</ref> है हर क़तरा तीरथ धाम तिरा

इक लुत्‍फ़ो-करम के आईं में मरकर भी न कुछ तरमीम हुई
इस मुल्‍क के कोने-कोने में मिट्टी भी तिरी तक़सीम हुई

तारीख़ में कौमों की उभरे कैसे कैसे मुमताज़ बशर
कुछ मुल्‍के-ज़मीं के तख़्तनशीं कुछ तख़्ते-फ़लक<ref>आकाश का सिंहासन</ref> के ताज बसर

अपनों के लिए जामो-सहबा<ref>शराब और जाम</ref>, औरों के लिए शमशीरो-तबर<ref>तलवार और क़ब्र</ref>
नर्दे-इंसां<ref>चौसर की गोट-इंसान</ref> पिटती ही राही दुनिया की बिसाते-ताक़त पर

मख़लूक़े-ख़ुदा की बनके सिपर<ref>ढाल</ref> मैदां में दिलावर एक तू ही
ईमाँ के पयम्‍बर आए बहुत इंसाँ का पयम्‍बर एक तू ही

बाजूए-खिरद उड़ उड़के थके तेरी रिफ़अत<ref>ऊँचाई</ref> तक जा न सके
ज़िहनों की तजल्‍ली काम आई ख़ाके भी तिरे काम आ न सके

अल्‍फ़ाजो-मआनी ख़त्‍म हुए, उनवां भी तिरा अपना न सके
नज़रों के कंवल जल जल के बुझे परछाईं भी तेरी पा न सके

हर इल्‍मो-यक़ीं से बालातर तू है वह सिपहरे-ताबिन्‍दा<ref>चमकता हुआ आकाश</ref>
सूफ़ी की जहां नीची है नज़र शाइर का तसव्‍वुर शर्मिन्‍दा

पस्तिए-सियासत को तूने अपने क़ामत<ref>क़द</ref> से रिफ़अत दी
ईमाँ की तंगख़याली को इंसान के ग़म की वुसअत दी

हर साँस से दरसे-अम्‍न<ref>शांति का पाठ</ref> दिया, सर जब्र<ref>अत्‍याचार</ref> पे दादे-उल्‍फ़त<ref>प्रेम की दाद</ref> दी
क़ातिल को भी, गो लब हिल न सके, आंखों से दुआए-रहमत दी

हिंसा को अहिंसा का अपनी पैग़ाम सुनाने आया था
नफ़रत की मारी दुनिया में इक 'प्रेम संदेसा' लाया था

इस प्रेम संदेसे को तेरे, सीनों की अमानत बनना है
सीनों से कुदूरत धोने को इक मौजे-नदामत<ref>लाज की लहर</ref> बनना है

इस मौज को बढ़ते बढ़ते फिर सैलाबे-महब्‍बत बनना है
इस सैले-रवां के धारे को इस मुल्‍क की क़िस्‍मत बनना है

जब तक न बहेगा यह धारा, शादाब न होगा बाग़ तिरा
अय ख़ाके-वतन दामन से तिरे धुलने का नहीं यह दाग़ तिरा

जाते जाते भी तू हमको इक ज़ीस्‍त का उनवां देके गया
बुझती हुई शमए-महफि़ल को फिर शोल:ए-रक़्सां देके गया

भटके हुए गामे-इंसाँ<ref>इंसान के क़दम</ref> को फिर जाद:ए-इंसां<ref>इंसानी मार्ग</ref> देके गया
हर साहिले-जुल्‍मत को अपना मीनारे-दरख़्शां<ref>प्रकाशमान मीनार</ref> देके गया

तू चुप है लेकिन सदियों तक गूँजेगी सदाए-साज़ तिरी
दुनिया को अँधेरी रातों में ढारस देगी आवाज़ तिरी

शब्दार्थ
<references/>