भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

महानदी के तट से / विश्वासी एक्का

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नीलाभ मन्द-मन्थर
दुख के भार से बोझिल
फिर भी बहने का धर्म निभा रही है ।

बन्धन से छूटने की छटपटाहट
ढकेल रही है किनारों की ओर ।
घाटविहीन गाँव
प्यासा है वर्षों से ।

किसके दुख से सन्तप्त
सूखती जा रही है
होती जा रही है तनवँगी ।

बढ़ता रेतीला विस्तार
तटों को काटता जल का बहाव ।
क्या लील जाएगा गाँव के गाँव ?

कहाँ जाएँगे मछुवारे
छोड़कर तटवर्ती झोपड़ी
छोटी-छोटी डोंगियाँ
वर्षों की सुखद स्मृतियाँ ।

क्या मछुवारे की बेटी को भूलना होगा
लहरों का संगीत
गुनगुनाने की कला ?