Last modified on 7 फ़रवरी 2009, at 08:48

महान लोगों ने उसको महान कर डाला / जहीर कुरैशी


महान लोगों ने उसको महान कर डाला
ज़मीन था जो उसे आसमान कर डाला

निशा के साथ जो घटना घटी थी थाने में
उषा को उसने बहुत सावधान कर डाला

उसे ज़ुबान मिली थी वो बोलता भी था
सुअवसरों ने उसे बेज़ुबान कर डाला

वह अपने आप को सब से अलग समझता था
अकाल ने उसे सबके समान कर डाला

वो गर्म शाल जो उपहार में मिली थी उसे
उसे भी उसने भिखारिन को दान कर डाला