भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
महिमा ना मुझसे कुछ, जाये बखानी / चन्द्रगत भारती
Kavita Kosh से
छवि गंगा जी की है कितनी सुहानी
महिमा ना मुझसे कुछ, जाये बखानी।।
निकली कमन्डल से ब्रम्हा के आयीं
शिव की जटाओ में फिर वें लहरायीं
महापाप नाशक है माँ की कहानी।।
राजा फकीर हो भेद कब करतीं
पुत्रों का अपने वें पाप सब हरतीं
देवों से बढकर हैं मात वरदानी।।
खुश होतीं माता तो, सुधा बरसातीं
जन जन के ह्रदय को मैया हर्षाती
करता नमन जग ये शिवा की शिवानी ।।