महिलाएँ खुश हैं / समझदार किसिम के लोग / लालित्य ललित
महिलाएं खुश हैं
और दिनों के चलते
आज उनका दिन है
जी हां! बात करवा चौथ की कर रहा हूँ
एक दिन पहले
हनुमान मंदिर चाहे कनाट प्लेस का हो
या आपके इलाके का व्यस्त बाजार
जहां बैठे मिल जायेंगे अपनी कुर्सी संभाले
किशोर और कहीं-कहीं स्त्रियां भी
अब तो ब्यूटी पार्लर भी यह सब
करने लगी है
यानि पहले जैसा रूप
कुछ रुपए देकर फिर से पा ले
अपनी हसरतों को पूरी करती
महिलाएं
झुर्रियां छिपाती हैं
60 की होंगी तब भी
30 की उम्र के रंग लगवाने को कहेंगी
और मियां जी
उल्लू बने बैठे हैं स्पॉट बॉय बनकर
कभी रूमाल से माथे पर आए
पसीने की बूंदों को आहिस्ता से
हटाते हैं
प्यास लगने पर
पानी पिलाते हैं
कभी-कभी तो कोक भी
आज के त्यौहार सब तब्दील हो
गए हैं फैशन में
कहीं डांस
पहले के लोकगीत भुला
बैठे हैं;
पहले की दादियां नानियां रहीं नहीं
वे अमर होकर
दीवार पर स्थिर हैं...
सफेदी के समय वे ‘तस्वीरें’
स्टोर में सुरक्षित हो जाती हैं
और दीवार पर
ग्राम्य जीवन को दर्शाती मेहनतकश
किसान की तस्वीर
टंग जाती है
अपने लोग अपनेपन
आत्मचिंतन से कट चुके लोग
कहीं दूर तक भी देखें
तो लगता है
ये पूरी तरह से जमीन से
कट चुके हैं
ग्लोबल वार्मिंग के चलते
पूरा परिदृश्य भी बदला है
कश्मीर की बर्फबारी
दिल्ली के गुरपाल सिंह
को बुखार के साथ छींकें
पानीपत के बलबीर को
जुकाम सरदर्द दे सकती है
ऐसा कहा जाता है
सुनने में अच्छा लगता है
पर क्या सच है ?
अगर ऐसा होता
तो
डाक्टरों का धंधा चोखा होता
मगर कहां जनाब
चोखे लोग ही कहां रहे
बूढ़े यही सोचकर बड़बड़ाते हैं
रही-सही कसर
टेली मार्केटिंग ने पूरी कर दी है
टिंग-टोंग टिन
सर, नमस्कार मैं शिल्पा
मैं आपके दो मिनट ले सकती हूँ
बेशक आप डाक्टर से दवाई ले रहे हों
गाड़ी चला रहे हों
पत्नी के साथ हों या
प्रेमिका के साथ आत्मचिंतन के
किसी क्षण को मूर्त रूप देने को
उत्सुक हों
मगर ये फोन
उफ्फ !
क्या करें
जीना मुहाल हो गया
जीना तो है
जीयेंगे
पीना तो है पीयेंगे
कुछ लोग सुबह से ही
शुरू कर देते हैं
पीना, खालिस
कुछ को तो उन्हें जहर लगता है
और कुछ को वोदका अमृत
क्या आप भी अमृत लेते हैं
लेंगे या...
एक महिला चित्रकार का
कहना है
एक पेग से कुछ नहीं होता
मैं दो लेती हूँ
रामलाल तो
पूरी बोतल पीता है
तब भी कुछ नहीं होता है
- समाचार सुनिए
जी हां ! ये नहीं
लोग हैं
जो कल पीने गए थे एक
शराब के अड्डे पर शराब
लेकिन इन्होंने पी ली
कच्ची शराब
एक महिला चित्रकार सहित 50 लोग
मारे गए या यंू - कह लीजिए
कि इन्होंने खुदकुशी की !
अगर आप समाचार में -
नहीं आना चाहते तो
काम करें
काम ही आपको
कुछ देकर जाएगा
गाल बजाने
या तेरी-मेरी करने से
कोई फायदा नहीं
सुना ! तुमने
तुमसे ही कह रहा हूँ
पल्ले कुछ पड़ा ...
या नहीं
मैंने कह दिया
तुमने सुन लिया...
पूरी रात चिल्ला-चिल्लाकर
माता की भेंट गाई
तारा रानी की कथा सुनाई
हलवे-चने का प्रसाद बांटा
तंबू वाला अपना काम
कर गया
हलवाई अपना
पड़ोसी कह रहे थे
साला बेइमान है
देशी घी का खाना बनवाया था
पक्का चोर है
हमें क्या ? भाई साहब
चलो-चलो, जल्दी चलो
ऑफिस भी जाना है
चक्कर पूरे करने हैं
हां भई !
भाभी जी को चाय जो पिलानी है
हैं हैं... हीं हीं...