भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

माँझी / शील

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

माँझी भय है, गहरा जल है,
तट अदृश्य है रात।
सम्भलो, देखो, भवन निकट है,
अभी सुदूर प्रभात।

यह नभ के तारे लहरों में,
हँस-हँस होते लीन।
माँझी इस झिलमिल प्रकाश में,
खोजो पन्थ नवीन।

1942