Last modified on 7 फ़रवरी 2009, at 08:56

माँ, बच्चा, स्वप्न और फूल / राजा खुगशाल

बच्चा पूछता है माँ से

--'कौन सा महीना है, माँ !'


माँ कहती है---'चैत

चैत--दर्ज़ी का

सावन--किसान का

पूस--बैलों का

और फागुन--लोहार का महीना है'

माँ कहती है ।


सपने में पहली बार

महसूस किया बच्चे ने

कि क्यारी में खिले हुए फूल

धक्का दे रहे हैं !