Last modified on 11 दिसम्बर 2024, at 23:39

माँ-बाबू जी / दिनेश शर्मा

जीवनपथ के
उच्च मानदंडों के
सर्वश्रेष्ठ सर्वेयर हैं
मां-बाबू जी हैं
तो केयर है

सुबह शाम
आपके लिए
करते रहते प्रेयर हैं
मां-बाबू जी हैं
तो केयर है

जिनकी नजरों में
आप दुनिया के
सर्वश्रेष्ठ प्लेयर हैं
मां-बाबू जी हैं
तो केयर है

दुनिया भर की
धन-दौलत में
आपके शेयर हैं
मां-बाबू जी हैं
तो केयर है

सुरक्षा के लिए
सब ओर बनी
अदृश्य एक लेयर हैं
मां-बाबू जी हैं
तो केयर है

जिनसे समाज में
होतीं उपलब्ध
सम्मान की चेयर हैं
मां-बाबू जी हैं
तो केयर है

बंटवारें में सदा
रहते बने
एकदम फेयर हैं
मां-बाबू जी हैं
तो केयर है