Last modified on 20 जनवरी 2010, at 12:36

माँ उदास थी / रंजना जायसवाल

माँ उदास थी
कि उसकी बेटी
बेटे से ज़्यादा
ज़हीन निकली थी।

माँ उदास थी
कि पुरस्कार
बेटे को नहीं
बेटी को मिला था।