भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

माँ और सूरज / वीरा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हवा आने और चूल्हा

बुझ जाने के ख़तरे से आगाह

करती माँ

क्षुब्ध होती हुई

अक्सर वही खिड़की बन्द कर देती है

जहाँ से मैं सूरज को

उगता देखती हूँ


(रचनाकाल :1977)